रविवार, 1 नवंबर 2020

WhatsApp जल्द लेकर आ रहा है "Disappearing Messages Feature"

WhatsApp ने हालही में WhatsApp में आने वाले नए Features के बारे में जानकारी दी है,चलिए जानते है वो features क्या होंगे?

Disappearing Messages:-

WhatsApp ने अभी यह feature लांच तो नहीं किया है पर जल्दी ही यह Feature सभी operating system (ios,android ,web version) में मिलने लगेगा।

Disappering Message Feature को आपको enable करना होगा इसके बाद आप जो भी message किसी particular number या group में भेजेंगे वो एक निश्चित समय पर अपने आप delete हो जायेगे।इस feature को आपको खुद से enable या disable करना पड़ेगा,यानि आप चाहे तो इस feature को use करे या नहीं।
"Disappearing Messages Feature"


Disappering Message Feature जिसे पहले Expiring message का नाम दिया गया था,इसके बारे में Wabetainfo ने अपने एक आर्टिकल में जानकारी दी थी। इस feature में user अपने हिसाब से message के expire होने का time decide कर सकता था। 

इस Feature में बदलाव करके WhatsApp ने message disappering time को 7 दिन कर दिया,अब user Whatsapp message को disappering message तो कर सकता है पर ये message 7 दिन बाद ही disappear यानि गायब होंगे। User इस 7 दिन के time period को चेंज नहीं कर सकता।    

इस Feature से जुड़े सामन्य Question  यानि FAQ आप WhatsApp की Official website पर पढ़ सकते है:- 



शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

बाबा रामदास:हावर्ड के प्रोफेसर को कैसे बदला बाबा नीम करोली ने

आपने पोस्ट का टाइटल तो पढ़ ही लिया होगा कि यह पोस्ट किसी बाबा रामदास के ऊपर होगी,आपमें से अगर कोई इनसे परिचित पहले से ही  है तो कमेंट  में बताइयेगा।आज हम बात करने वाले है एक ऐसे सक्श की जिसे भारत की आध्यात्मिक हवा ने पूरी तरह बदल दिया। 

इनका भारत से कोई ताल्लुक नहीं था न ही ये भारत के बारे में ज्यादा जानते तब भी एक विदेशी प्रोफेसर अचानक से अध्यात्म में कैसे आया और पूरी तरह भारतीय संस्कृति में रच बस कर राम दास बन गए। 

चलिए जानते है बाबा रामदास के बारे में और जानेगे की बाबा नीम करोली का इनके जीवन में क्या भूमिका थी। 

बाबा राम दास कौन थे:-

अमेरिका के एक यहूदी परिवार में सन 1931 में जन्मे राम दास या कहे बाबा रामदास जिनका असली नाम था रिचर्ड एलपर्ट एक आध्यात्मिक गुरु के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक थे। वे हारवर्ड यूनिवर्सिटी में मनोविज्ञान के प्रोफेसर रहे। 


रिचर्ड एलपर्ट( बाबा रामदास) को हारवर्ड से निकाला गया :-

रिचर्ड एलपर्ट (बाबा रामदास) ने मनोविज्ञान के क्षेत्र में काफी शोध किया। उन्होंने मानव चेतना पर शोध करने लिए हारवर्ड यूनिवर्सिटी के अपने साथी डॉ.टिमोथी लियरी,राल्फ मेट्ज़नर,अलड़ौस हक्सले और एलन गिन्सबर्ग को चुना और इन सब के साथ मिलकर काफी गहन शोध किया।

इस गहन शोध के दौरान उन्होंने कई ड्रग्स जैसे psilocybin, LSD-25 और अन्य साइकेडेलिक रसायन आदि पर शोध किया जिसे दो बुक्स में प्रकाशित किया गया। इस विवादास्पत शोध के कारण रिचर्ड एल्पेर्ट और टिमोथी लियरी को हॉवर्ड यूनिवर्सिटी से 1963 में निकाल दिया गया। 


रिचर्ड से बाबा रामदास तक का सफर:- 

रिचर्ड एल्पर्ट 1967 में भारत घूमने आये यहाँ उनकी मुलाकात बाबा नीम करोली से हुई। बाबा ने उन्हें देखते हुए उनके बीते जीवन से जुड़ी कुछ बातें बताई जिससे रिचर्ड काफी हैरान हुए,उन्होंने बाबा को LSD ड्रग दिया जिसका बाबा पर कोई असर नहीं हुआ। इस सब से रिचर्ड काफी हैरान हुए। 


       सौजन्य:-www.ramdas.org

नीम करोली बाबा जिन्हे आदर और प्रेम से लोग महाराज जी कहकर बुलाते थे,उनका रिचर्ड के जीवन में काफी प्रभाव पढ़ा।  बाबा नीम करोली जी ने ही रिचर्ड को बाबा रामदास का नाम दिया जिसका का अर्थ होता है "ईश्वर का सेवक या दास"। 

इसके बाद मानो रिचर्ड का जीवन पूरी तरह से बदल गया था उन्होंने अध्यात्म की राह को जीवन की राह बना दिया,उन्होंने अपने अनुभव एक किताब "Be Here Now" में लिखे। 

बाबा रामदास के जीवन के कार्य,सेवा(आध्यात्मिक सेवा):-

बाबा रामदास को आध्यात्मिक पहचान मिलने के बाद से लेकर जीवन के अंत तक लोगो का मार्गदर्शन करते रहे जो लाखो लोगो को अध्यात्म की राह दिखाने के साथ साथ सभी बंधनो से मुख्त होकर ईश्वर की सेवा की राह दिखाती रही। 

बाबा राम दास हनुमान जी के बड़े भक्त थे ,हनुमान जी पर उनकी भक्ति केंद्रित हो गयी इसे भक्ति योग कहा गया इस भक्ति योग में राम दास समाते गए। इसके बाद उन्होंने थेरवादिन,महायान तिब्बती और जैन व् बौद्ध विद्यालयों के बाद उन्होंने सूफी और यहूदी के रहस्यमय अध्यन में आगे बढे। 

बाबा राम दास के जीवन का सार रहा कर्म योग,  आध्यात्मिक ज्ञान से काफी लोग प्रभावित हुए और सभी लोगो को बाबा राम दास ने आध्यात्म पथ से जोड़ा। 

हनुमान फाउंडेशन की रखी नीव:-

सन 1974 में बाबा राम दास ने हनुमान फाउंडेशन की नीव रखी,जो एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है,यह संस्था लोगो के मन में सेवा भाव को बढ़ावा देने के लिए काम करती है। इस संस्था में आगे बो और सीता लोज़ोफ ने निर्देशन का काम करना शुरू करा।   

इनके निर्देशन में संस्था ने प्रिजन आश्रम प्रोजेक्ट पर काम किया जिसका उद्देश्य जेल में बंद कैदियों के जीवन में आध्यात्म द्वारा बदलाव लाकर उन्हें बदलने का प्रयास किया गया। 

राम दास जी के सम्मान में अंतिम शब्द:-

बाबा रामदास जी का देहांत 22 दिसंबर 2019 को मुई में अपने घर में हुआ पर उनके दिए हुए एक एक पाठ  और उनकी बताई हर सीख आज भी उनके लाखो अनुयाइयों के जीवन में सजीव है इस तरह बाबा राम दास आज हमारे बीच न होते हुए भी जीवित है। 

उनके द्वारा बनाये गए संगठन उनकी बताई सीख को दुनिया में सभी तक यूँही पहुंचाते रहेंगे।

आशा है आपको अब समझ आया होगा आखिर बाबा राम दास कौन थे और उन्हें किस तरह बाबा नीम करोली जी का आशीर्वाद मिला जिसने उनकी जीवन की राह बदली और दुनिया में उन्होंने लोगो को अध्यात्म की राह दिखाई।आपको लेख अच्छा लगा हो तो शेयर करे,अपने सुझाव नीचे कमेंट में जरूर बताये।
  


Indian Army ने बनाया स्वदेशी सुरक्षित मेसेजिंग एप्लीकेशन "SAI"

आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में अब भारतीय सेना भी हो गयी है। भारतीय सेना ने हालही में अपना एक मेसेजिंग एप्लीकेशन लांच करा है,जिसका नाम SAI रखा गया है।चलिए जानते है भारतीय सेना द्वारा बनाये एप्लीकेशन के बारे में-

क्या है SAI Messeging App:-

SAI को भारतीय सेना के सैनिको के प्रयोग के लिए बनाया गया है जिसके जरिये भारतीय सैनिक सुरक्षित रूप से एक दूसरे से communicate कर पाए। 

SAI का पूरा नाम है Secure Application For Internet .इस application का प्रारूप अन्य मेसेजिंग एप्लीकेशन जैसे WhatsApp,Telegram,SAMWAD,GIMS की तरह ही है क्योंकि SAI में भी end-to-end encryption की सुविधा दी गयी है,जिससे secure voice,text और video calling करने की सुविधा होती है।

SAI-Secure application for internet

इस एप्लीकेशन की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को दी,रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा की 

"यह एप्लीकेशन भारतीय सेना द्वारा विकसित किया गया है यह पहले से मौजूद कमर्शियल एप्लीकेशन WhatsApp,Telegram,SAMWAD और GIMS जैसा ही है,यह एप्लीकेशन भी end-end -encryption protocol पर काम करता है। SAI in-house servers और coding के साथ सभी security fetures में अन्य applications से बेहतर है,इन features को जरूरत के मुताबिक बदला  भी जा सकता है। 

यह भी पढ़े:-OTT Platform क्या है?

रक्षा मंत्रालय ने इस एप्लीकेशन बारे में आगे कहा कि 

SAI का प्रयोग सेना द्वारा किया जाएगा ताकि सेना सुरक्षित मेसेजिंग का प्रयोग कर सके। 

SAI की कार्यक्षमताओं की  समिक्षा करने बाद रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने  इस एप्लीकेशन के डेवेलोपमेंट में अहम भूमिका निभाने  वाले कर्नल साई शंकर जी  के कौशल की काफी सराहना की।

कितना सुरक्षित है SAI:-

SAI को  CERT-In और सेना के Cyber Group द्वारा सभी मापदंडो पर परखा गया है।इन सभी मापदंडो की समिक्षा के बाद एप्लीकेशन को Secure messeging के लिए बेहतर पाया गया। 

कब तक आएगा SAI Application:-  

अभी application की Intellectual Property Rights (IPR) की फाइलिंग,NIC पर इंफ्रास्ट्रक्चर होस्टिंग की प्रक्रिया जारी है,इसके साथ ही SAI के iOS version पर काम चल रहा है। जल्द ही इन प्रक्रियाओ के बाद SAI को officialy लांच किया जायेगा। 

आपने यहाँ तक आर्टिकल पढा उसके लिए धन्यवाद।इस पोस्ट में आपने जाना की भारतीय सेना ने  स्वदेशी चैट एप्लीकेशन SAI को लॉन्च किया।  इस पोस्ट में आपने जाना की SAI  कैसे सुरक्षित है। 

आशा है आपको आर्टिकल पसंद आया,अगर अच्छा लगे तो शेयर करे और अपने बहुमूल्य सुझाव कमेंट के माध्यम से जरूर दे।

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

OTT Platform क्या है?

आपने भी आजकल इस लॉक डाउन के समय में ऑनलाइन webseries तो जरूर देखी होगी चाहे वो किसी भी platform में देखी हो। अक्सर आपने ऐसा सुना होगा कि यह मूवी या सीरियल इस OTT platform लांच किया जायेगा।

क्या आपने कभी सोचा की ये OTT Platform क्या है? और यह normal television से अलग है तो कैसे और किन किन नए feature के लाभ आप OTT platform पर उठा सकते है। 

आज इन्ही सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे तो अंत तक इस आर्टिकल को पढ़े :-

OTT Platform क्या है?

OTT की fullform होती है Over-The-Top. OTT platform ऐसी streaming media service होती जिसके जरिये users को Internet के जरिये video या audio content को सीधे viewers तक पहुँचाया जाता है। 

धीरे-धीरे इस माध्यम का प्रचलन विदेशो के साथ-साथ भारत में भी बढ़ने लगा है,इस platform के famous होने के पीछे आज के smart television और सस्ते internet connection का हाथ है। 

OTT Platform क्या है?



अब हर घर में आपको smart television देखने को मिलेगा जिसमें Internet connection के जरिये users सभी OTT platform का प्रयोग आसानी से कर पाते है। 

OTT Platform इतना लोकप्रिय क्यों है ?:-

OTT platform अचानक से इतना लोकप्रिय क्यों हुआ?आखिर हर कोई अब OTT platform जैसे Amazon Prime ,Netflix,Hotstar क्यों use करने लगा?

इसका जवाब है इसका portable और reliable होना और आप अपने पसंद के serial अपने demand पर जब चाहे तब बिना किसी extra device को install करे देख सकते है। इन services को use करने के लिए आपको एक internet connection और किसी भी OTT platform के subscription की जरूरत होगी। 

इसके portable होने के कारण ही आज यह हर किसी के बस में है हर कोई बस एक smartphone और एक internet connection के जरिये किसी भी platform को use कर सकता है। 


भारत के कुछ Top OTT Platform:-

भारत में Internet और मोबाइल उपभोक्ता की संख्या बहुत ज्यादा है,तो जाहिर है कि OTT platform का प्रयोग भारत में भी काफी होता है,भारत में Internet connection अन्य देशों की अपेक्षा सस्ता है जिसके कारण अब देश का युवा TV पर कम और Internet पर ज्यादा समय बिताता है। 

भारत में भी लोक इन OTT platform services का काफी उपयोग करने लगे है,भारत में अभी 40 OTT service  providers है जो Internet के माध्यम से users को video और audio content पहुंचाते है। 

Fiscal year 2018 के मुताबिक भारत में OTT platform का market करीब 2,150 करोड़ रूपए का था,इसकी value 2019 में और ज्यादा बढ़ी है।KPMG की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय उपभोगक्ता इन OTT Platform पर औसतन 20-50 मिनट समय बिताता है। 

चलिए जानते है भारत के कुछ Top OTT Platform कौनसे है:-
जैसा की आपको बताया की भारत में कुल 40 OTT Platform Providers है उनमे से Top 10 की लिस्ट आपके सामने रखने जा रहा हूँ:-

1. Amazon Prime 
2. Netflix 
3. Disney+ Hotstar
4.Voot
5.Zee5
6.Sony Liv
7.MX Player
8.ALT Balaji
9.Eros Now
10.Arre

यह थे भारत के कुछ Top OTT Platform कौनसे है। 

किसी Platform का प्रयोग इतना हो रहा है तो जाहिर है उसके फायदे है तभी उसका use किया जा रहा है तो अब अंत में बात करते है OTT Platform के फायदों की:-

OTT Platform के फायदे:-

1. OTT platform पर आपको बिना किसी बड़े setup(TV,Cable connection) के अपने मनपसंद टेलीविज़न सीरियल,मूवीज,videos ,web series आसानी से एक छोटे से स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से भी देखने की सुविधा मिलती है और आप इन सभी कार्यकर्मो को Internet और OTT apps की मदद से कहीं भी,कभी भी देख सकते है। 

 2.OTT platform पर आप मनपसंद tv serial के कोई भी एपिसोड कभी भी देख सकते है,इन platform के सहायता से आप Live TV का आनंद अपने फ़ोन में भी ले सकते है। 


3.लॉकडाउन की स्तिथि में हर कोई घरो में रहकर इंटरनेट पर इन्ही OTT platform पर अपने मन पसंद shows का लुत्फ़ उठाता था। लॉकडाउन ने OTT platform को काफी फायदा पहुंचाया है। 

4. हालही में आपने देखा होगा,हर बड़ी movie production company अपनी नयी और पुरानी मूवी या webseries को इन्ही platform पर release कर रही है,जिससे Users मात्र subscription fees और internet कनेक्शन से बिना theater जाए इन movies ,web series को कभी भी,कही भी देख सकता है। 


आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने बताया कि OTT Platform क्या है? OTT Platform इतना लोकप्रिय क्यों है ? और भारत के कुछ top OTT platforms कौनसे है?इसके साथ ही मैंने आपको बताया OTT Platform के फायदें क्या है?
आशा करता हु पोस्ट अच्छा लगा होगा,पोस्ट से कुछ जानकारी मिली है तो शेयर करियेगाऔर अपने कीमती कमेंट्स जरूर दें ताकि में ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट लाता रहूँ।



 

   

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

Instagram के 5 नए इंट्रेस्टिंग फीचर्स 2020

Instagram और messenger app के लिए एक बड़ा update roll out किया गया है जिससे users को काफी आसानी होगी और उनके लिए messeging experience काफी अच्छा हो जायेगा।

 Facebook ने इसका announcement काफी समय पहले कर दिया था और उनकी टीम इस अपडेट के लिए काफी समय से काम भी कर रही थी,धीरे धीरे सभी users को यह update मिल जायेगा। 

चलिए बात करते है उन सभी नए features की जो इस अपडेट में दिए गए है। 


क्या है नये अपडेट में खास :-

1. Cross Platform  Messeging :-

Instagram और Messenger को इस अपडेट के तहत एक कर दिया गया है ,इसे cross platform messeging कहा जाता है। इसका मतलब अब आप Instagram से Messenger और Messenger से Instagram में message आसानी से भेज पाएंगे पर इनके inbox को एक नहीं बल्कि अलग अलग ही रखा जायेगा। 

आप जब app update करने के बाद अपना Instagram account open करके Message option में जायेगे तो आपको इसे enable करने का option देखने मिलेगा आप के ऊपर निर्भर करता है की आप इसे active करना चाहते है या नहीं। 

अगर आप cross platform messeging को इनेबल करेंगे तो Instagram का  Message icon  Messenger icon में बदल जायेगा।

instagram new updates


2. Chat Colors/Theme:-

इस Update के बाद आप किसी भी Chat के लिए Theme चुन पाएंगे। Theme चुनने के लिए बस आपको कोई भी chat open करनी है,वहां Username के बगल में i button पर click करने के बाद आपके सामने कई options खुलेंगे जिनमे से एक Theme का भी होगा। 

आप अपने हिसाब से Chat Colors या Theme चुने और उसे apply कर दें। 

3. Reply Option :-

आपने WhatsApp और Facebook messenger में reply option का जरूर प्रयोग किया होगा,इस option का use आप किसी एक message को सेलेक्ट करके उस पर reply करने के लिए किया जाता है।

अब यही feature Instagram पर भी देखने को मिलेगा,इसके बाद आप इसे groups या कोई particular chat के message के reply में भी Use कर पाएंगे। 

4.Message Forwarding:-

WhatsApp और Facebook Messenger की ही तरह अब आप कोई भी message एक बार में केवल 5 User या groups को भेज पाएंगे।

5.Message Controls:-

इस feature में आपको कई Privacy feature देखने को मिलेंगे,उदाहरण के लिए आप चुन सकते है कि आपको messages आये तो वो Message Request में जाये या नहीं। 

आप यह भी चुन सकते है की कौनसे users आपको किसी भी group  में add करेंगे,आप चाहे तो इसे followers कर सकते है जिसका मतलब आपके followers list में जो है वही आपको Groups में add कर सकते है,

आप इसमें Everyone On Instagram  भी choose कर सकते है जिससे कोई भी Instagram User आपको किसी भी group में add कर पायेगा। 

क्या नहीं बदलेगा:-

अभी मैंने आपको बताया की क्या क्या नए बदलाव इस अपडेट के बाद देखने को मिलेंगे चलिए अब थोड़ा यह जाने की इस बड़े update के बाद क्या चीज़े पहले जैसे रहेंगी। 

Facebook के मुताबिक इन Updates के बाद भी स्टोरी और पोस्ट कौन देखेगा इसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा,स्टोरी और पोस्ट फीचर पहले की तरह ही काम करेंगे। 

Facebook Messenger और Instagram Inbox में मौजूद messages अलग अलग रहेंगे यानि Instagram के Message Facebook Messenger और Facebook Messenger के message  Instagram में नहीं देखे जा सकेंगे।
इनके Inbox को merge नहीं किया जायेगा। 

और अंत में:-

यहाँ तक आपने आर्टिकल पढ़ा उसके लिए धन्यवाद,आज इस आर्टिकल में मैंने आपको Instagram में हुए नए updates की बात करी,आने वाले समय में इसी तरह के topic और भी अन्य अभी तरह के टॉपिक पर आर्टिकल लाता रहुगा। 

आप से अनुरोध है की ब्लॉग को फॉलो जरूर करे और  अपने सुझाव जरूर दीजिये ताकि उत्साह मिलता रहे। 

धन्यवाद। 

  

शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

WhatsApp: अब करे किसी भी चैट को म्यूट हमेशा के लिए जाने नए अपडेट के बारे में

आप अगर WhatsApp  use करते है तो यह पोस्ट आपके लिए है,अंत तक जरूर पढ़े इस आर्टिकल को 
आपको जैसा की पता ही है WhatsApp  कितना बड़ा प्लेटफार्म है,कंपनी कुछ समय बाद नए नए अपडेट ला कर WhatsApp  को user friendly और bugs को दूर करने के साथ-साथ नए feature देता रहता है। आज इसी एक अपडेट की चर्चा करुँगा। 

WhatsApp new Update 2020

क्या है WhatsApp का  Chat Mute feature:- 

आप जब WhatsApp में किसी व्यक्ति से चैट कर रहे होते है तो आपको नए मैसेज का notification आती है,या आप अगर WhatsApp से बाहर है तो यह Chat notifiction आपको नए message की सुचना देता है। 
चलिए यह तो आम बात है 

अगर आपको किसी particular number के लिए chat notification बंद करने हो तो WhatsApp आपको यह feature देता है  जिससे आप उस number से जुड़े notification को कुछ समय के लिए mute कर सकते है। 

इस feature से उस number के chat/message  notification आपको आपके द्वारा तय समय तक नहीं आएंगे।इस feature का प्रयोग अक्सर लोग groups के message notification के लिए करते है ताकि उन्हें बार बार notification चेक न पड़े। 


इस feature से आप chat notification को कुछ समय अवधि जैसे:-8 घंटे, एक हफ्ते या एक साल तक के लिए म्यूट कर सकते थे। इस feature में आप चाहे तो उस number या group के messages के notification को show करवा सकते थे वो भी बिना किसी notification sound के। 

इसी feature में WhatsApp ने बदलाव किया है,चलिए जानते है-

क्या है नया WhatsApp अपडेट:-

अब इस Chat mute feature को WhatsApp ने update करा है, अब आप Chat notifications को पहले की तरह ही 8 घंटे, एक हफ्ते के साथ साथ हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। 

इसमें पुराना एक साल वाला म्यूट time हटा कर Always  कर दिया है। इससे आपको उस Chat से जुड़े कभी भी notification देखने नहीं मिलेंगे। हालाँकि मैसेज आएंगे पर आपको उस नंबर या group के message notification नहीं देखने मिलेंगे। 

कैसे यूज़ करे इस Feature को:-

अगर आप इस feature को use  करना चाहते है तो यह steps follow कीजिये :-

1.जिस number या group के notification आप म्यूट करना चाहते है उस number/group की chat open  करें। 
2. Side में तीन डॉट्स बटन पर click करके Mute Notification पर click करें। 
3. वहाँ आपके सामने Time देखने को मिलेगा,आप अपने हिसाब से time चुनकर Ok पर click करें।

आप नीचे दी गयी वीडियो में इससे जुड़े steps बताये है वीडियो देख कर भी आप इन steps को फॉलो कर सकते है। 


 

मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

Harshad Mehta कौन था? कहानी Scam 1992 की

क्या आपने Sony Liv की web series "Scam 1992:The Harshad Mehta Story" देखी है या आप देखने का मन बना रहे है तो आपके मन में कुछ  सवाल जरूर आये  होगें:-

* जिस किरदार के ऊपर यह Web series Scam 1992 बनी है वो कौन है ?
* आखिर ये 1992 का scam था क्या,जिसके इर्द गिर्द ये कहानी घूमती है। 
* आखिर ये हर्षद मेहता कौन था?

इन्ही सवालों के जवाब देगा आपको यह आर्टिकल तो अंत तक जरूर पढ़े। चलिए जानते है इन सवालों के जवाब-

हर्षद मेहता कौन था ? 

नब्बे के दशक में एक छोटे से कारोबारी और शेयर मार्किट ब्रोकर ने पूरा देश हिला ये शक़श था हर्षद मेहता जिन पर हालही में एक web series "Scam 1992:The Harshad Mehta Story "Sony liv के OTT platform पर stream की गयी। तो सवाल ये है इतने छोटे से कारोबारी और शेयर ब्रोकर ने आखिर ऐसा क्या किया जिसने पूरे देश के होश उडा दिए। 



हर्षद मेहता का जन्म 29 जुलाई 1954 को गुजरात के राजकोट जिले में हुआ। हर्षद के पिता एक छोटे-मोटे कपडा व्यापारी थे। कारोबार न चलने के कारण उनका परिवार रायपुर,मध्यप्रदेश (अब छत्तीसगढ़) आ गए। वही उनकी पढाई लिखाई हुई। 


हर्षद पढ़ने में औसत था और आगे चलकर उसने कॉमर्स में ग्रेजुएशन की इसके बाद उन्हें छोटी मोटी नौकरियाँ की। हर्षद का मन हमेशा से गणित में लगता था और आगे चलकर उनका रुझान शेयर मार्केट में होने लगा। 

हर्षद ने  पहली नौकरी न्यू इंडिया इन्सुरेंश कंपनी में बतौर सेल्सपर्सन की ,अपने शेयर मार्केट में रुझान और नौकरी छोड़ कर हरिजीवनदास नेमीदास सिक्योरिटीज नाम की ब्रोक्रेज फर्म में बतौर जॉबर नौकरी ज्वॉइन कर ली और प्रसन्न परिजीवनदास को अपना गुरु मान लिया और उनसे शेयर मार्केट के हर पैतरे सीखे।

इसके बाद साल 1984 में खुद की "ग्रो मोर रीसर्स एंड असेट मैनेजमेंट" नाम से कंपनी शुरू की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में बतौर ब्रोकर मेंबरशिप ली।यँही से शुरू हुआ स्टॉक मार्केट के बादशाह हर्षद मेहता का सफर। 

आगे चलकर स्टॉक मार्केट के इस बादशाह को स्टॉक मार्केट अमिताभ अमिताभ बच्न औऱ रेजिंग बुल कहा जाने लगा।मेहता को उस पारस पत्थर की संज्ञा दी गयी जो किसी शेयर को छुए वो सोना बन जाता था। 

क्या था हर्षद मेहता घोटाला :-

हर्षद मेहता धीरे धीरे बड़ी हस्ती बनते जा रहे थे,बडे बड़े इन्वेस्टर की उनकी कंपनी में निवेश करने लगे। 1990 आते आते उनका नाम हर बड़े अख़बार और  मैग्जीन के कवर पेज में आने लगा। 

स्टॉक मार्केट में हर्षद मेहता का नाम बड़ी इज्जत से लिया जाता था,मेहता के अपने 1550 स्कॉवर फीट के सी फेसिंग पेंट हाउस से लेकर उनकी मंहगी गाड़ियों के शौक ने एक सेलिब्रिटी बना दिया।


ऐसा पहली बार हुआ था एक छोटा ब्रोकर इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट कर रहा है और इस सब से करोडो रूपए कमा रहा। धीरे धीरे मेहता के अच्छे दिन कब हवा हुए पता नहीं चला।मेहता की दिन दुनि रात चौगुनी तरक्की ने एक सवाल खडा किया की आखिर मेहता इतना पैसा कहाँ से लाता है?

मामले की खोजबीन शुरू हुई और 1992 में टाइम्स ऑफ़ इंडिया की सुचेता दलाल ने पर्दाफाश किया।सुचेता ने बताया की मेहता बैंकिंग सिस्टम की कमियों को बखूबी जानता था और इसका फायदा उठा कर वो बैंक से 15 दिन के लिए कर्ज(लोन) लेता और उस पैसे को शेयर मार्केट में लगा देता था। शेयर मार्केट में उछाल आने के बाद मुनाफे के साथ बैंक को पैसे लौटा दिया करता था। 

मेहता ने बैंक ऑफ कराड और मेट्रोपोलिटन को-ऑपरेटिव बैंक में अपनी पहचान के चलते फर्जी रसीद बनवाता था,जिससे लोन लेने में आसानी होती थी और इस लोन से मिले पैसे को वो शेयर मार्केट में लगा देता था,और मुनाफा कमाता था।


इस सब का खुलासा तब हुआ जब शेयर मार्केट में भारी गिरावट आयी और मेहता 15 दिनों के अंदर पैसे बैंक को नहीं लौटा पाया और इससे उसकी पोल खुल गयी। इन घोटालो के खुलासे के बाद मेहता पर 70 क्रिमिनल चार्ज और करीब 600 सिविल केस लगाये गए,हालांकि केवल एक केस के खिलाफ ही सबूत मिल सके। 

इन सब मामलो पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसको दोषी पाया और उसे 5 साल की जेल और उसपर 25 हज़ार रूपए का जुर्माना लगाया। 

मेहता को थाणे जेल में रखा गया, 31 दिसंबर 2001 को जेल में सजा काट रहे मेहता ने सीने में दर्द की शिकायत की,इसके बाद ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहाँ मेहता की मौत हो गयी। 

हर्षत मेहता की जिंदगी पर बनी Scam 1992:-

हर्षद मेहता की जिंदगी पर एक Webseries बनी है "Scam 1992-The Harshad mehta story जिसे sony liv पर stream किया जा रहा है। यह अभी तक लोगो द्वारा काफी सराही जा रही है। 
scam 1992
    Scam 1992-The Harshad Mehta Story पोस्टर  

IMDB पर इसे 9.2 की रेटिंग दी गयी है। इस webseries का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।इस वेब सीरीज में को दस एपिसोड्स में बनाया गया है और इसकी पठकथा देबाशीष बसु और सुचेता दलाल की बुक "the  scam" पर आधारित है।