भारत सरकार ने कुछ महीने पहले चीनी ऍप्स को बैन करा जिससे शार्ट वीडियो प्लेटफार्म TikTok को बड़ा झटका लगा। इस ऐप्प के भारत में करोडो यूजर थे इस ऐप्प ने यूजर द्वारा डाउनलोड होने में फेसबुक जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म को पीछे छोड़ दिया था।
भारत में TikTok Ban का फायदा Facebook उठाने को तैयार है और कुछ समय पहले ही Facebook ने Short Video बनाने का एक ऑप्शन अपने फेसबुक यूजर को दिया है,जिससे वह tik tok की तरह ही Short Video बना पाएंगे और अपनी वीडियो से काफी प्रसिद्धि पा सकते है।
Facebook Short Video क्या है ?
Facebook Short Video Facebook का एक Feature है जिससे फेसबुक यूजर tiktok की तरह ही Short Video बना पाएंगे। इस मे अभी वो सभी Feature है जो आपको एक बढ़िया Short Video बनाने के लिए चाहिए।
Facebook Short Video के Features जानें-
- Facebook Short Video पर आप TikTok की तरह ही कुछ सेकण्ड्स की वीडियो बना पाएंगे।
- Facebook Short Video बनाने के लिए आपको Short Video सेक्शन पर आपको Create का बटन मिलेगा,Create button पर क्लिक करने के बाद मोबाइल का Rear Camera खुलेगा आप चाहे तो Rear कैमरा से Video Shoot कर सकते है।
- TikTok में जिस तरह आप short music add कर सकते थे उसी तरह Facebook Short Video में भी आप Music Library से कई category जैसे Bollywood,Love, और अन्य Category में वीडियो में songs चुन करके अपनी Short Video में Add कर सकते है।
- TikTok की ही तरह Facebook Short Video में भी लोग वीडियो को Like,Share और उस video पर Comment कर पाएंगे।
- आप जो भी वीडियो बनायेगे वह अन्य यूजर को उनकी उनकी Short Videos में दिखने लगेगी।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें