आज ब्लॉगिंग एक ऐसा मंच है जहा लोग अपनी प्रतिभा और अपने ज्ञान को लोगो तक आसानी से पहुँचा सकते है और साथ ही कमाई भी कर सकते है। आज हम जानेगे ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे साथ ही वह 5 चीज़े है जो हमे ब्लॉग शुरू करते समय ध्यान में रखनी चाहिए।
ब्लॉग शुरू कैसे करे (How to Start A blog)-
1. ब्लॉग का टॉपिक चुने और उसी पर अपना ध्यान बनाये रखे-
अगर आप ब्लॉग शुरू करते है तो आपको एक चीज़ ध्यान में रखनी है और वह है आप ब्लॉग किस टॉपिक पर लिखेंगे ?आपको यह चीज़ एक दम स्पष्ट होनी चाहिए आप किस चीज़ पर अपना ब्लॉग शुरू कर रहे है। ब्लॉग बनाते समय भटके नहीं-मै यह भी लिखुगा मै वह भी लिखुगा इससे आप हमेशा कंफ्यूज रहेंगे और आपकी ऑडियंस भी। अगर आप आईटी क्षेत्र से है और एक टेक्निकल ब्लॉग लिखना चाहते है तो टेक्निकल ब्लॉग ही बनाये उसमे अन्य चीज़े न डाले।
यह भी पढ़े:-Harshad Mehta कौन था? कहानी Scam 1992 की
2.ब्लॉगिंग के लिए आपको धैर्यवान बनना होगा-
हर अच्छी चीज़ बनाने में कई बार विफलता का सामना करना पडता है ,कई बार प्रयास करने के बाद सफलता जरूर मिलती है ठीक उसी प्रकार अगर आप ब्लॉग शुरू करते है (चाहे आपका ब्लॉग किसी भी टॉपिक या फील्ड पर है )आप इस चीज़ को कभी भी दिमाग में न लाये की पोस्ट डालते ही वह वायरल हो जाएगी या तुरंत ही गूगल के फर्स्ट पेज पर दिखने लगेगी आपको इसके लिए थोड़ी मेहनत SEO(सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) पर करनी होगी जिससे आपकी मेहनत गूगल पर दिखने लगे और आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचे और आप पैसे कमा सके।
3. निरंतरता+अच्छा कंटेंट =सफल ब्लॉग -
आप अगर सोचते है महीने में एक बार पोस्ट करेंगे और ब्लॉग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा तो यह एक गलत धारणा है ,आपको अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट डालनी चाहिए इससे आपके ब्लॉग का प्रभाव पड़ता है साथ है अगर कोई आर्टिकल सर्च इंजन में रैंक हो गया है तो उसकी रैंकिंग पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है।
आप निरंतरता के साथ साथ अपनी ऑडियंस को ऐसा कंटेंट दे जिससे उन्हें कुछ नया सीखने मिले साथ ही उनके जीवन में कुछ वैल्यू ऐड हो इससे आपका ब्लॉग सफल और लोकप्रिय होगा ,आपको कोई भी ब्लॉग प्रमोशन वाले ऐड नहीं लगाने पड़ेगे और आपकी पोस्ट खुद ही शेयर की जाएगी।
4. किसी प्रसिद्ध ब्लॉग के कंटेंट कॉपी न करे-
अगर आप समय बचाने के लिए किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से अपने टॉपिक के लिए कंटेंट चुराते है या उसमे से कुछ चीज़े कॉपी करते है तो इससे आपकी गूगल रैंकिंग पर काफी फर्क पड़ेगा,आप चाह कर भी उस पोस्ट को सर्च इंजन पर रैंक नहीं करा पाएंगे। आपको कॉपीराइट क्लेम भी आ सकता है।
अपने ब्लॉग पर अपने ज्ञान और खोज के बाद जो जानकारी मिले उसे ही लोगो तक शेयर करे क्योंकि अब जनता स्मार्ट हो गयी है उन्हें पता है आपका कंटेंट कितना अलग है और कितना चुराया हुआ इसलिए अपने ब्लॉग पर वही पोस्ट डाले जो आपकी खुद की हो।
5.सीखना कभी बंद न करे-
कोई भी क्षेत्र हो उसमे निरंतर नयी नयी चीज़े आती रहती है,इसलिए आप यह कभी न सोचे की बस अब इसमें और आयाम नहीं है ,आप अपने क्षेत्र से जुडी नयी चीज़े/जानकारी सीखते रहे और अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो को सिखाते रहे।
यह कुछ मुख्य टिप्स थे जो नए ब्लॉगर को पता होने चाहिए। पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें