आपने भी इंटरनेट के शुरुवाती दिनों में web browse करने के लिए Microsoft के Internet Explorer का प्रयोग जरूर किया होगा।
हर Windows कंप्यूटर या लैपटॉप में Internet Explorer एक डिफ़ॉल्ट web browser के रूप में मिलता है, तो आखिर क्यों Microsoft company अपने इस बेहतरीन प्रोडक्ट को बंद कर रही है ?
यह सवाल आप सभी के मन में होगा। इसी के पीछे कारण क्या है जानने के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़े।
Internet Explorer हो रहा है बंद (Internet Explorer will be shutdown in 2021)-
Microsoft corp. अपने इस पॉपुलर Web Browser Internet Explorer 11 और Edge browser को 2021 की शुरुआत में ही बंद करने का मन बना चुकी है ,यानी अब Internet Explorer और Edge Browser से जुड़ा कोई भी नया update या support services कंपनी बंद कर देगी। Internet Explorer और Edge Browser को बंद करने प्रक्रिया इस साल नवंबर महीने से शुरू होगी।
सीधे शब्दों में कहे तो अगस्त 2021 के बाद से Users Internet Explorer 11 पर Microsoft की ऑनलाइन सुविधाओं जैसे OneDrive ,Outlook,Microsoft Office 365 का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
आपको बता दें Internet Explorer को 16 अगस्त 1995 को शुरू किया गया था और ठीक 25 साल बाद इसे अगस्त 2021 में बंद कर दिया जायेगा।
Microsoft के इस legacy browser Internet Explorer को अब महज 5 % लोग की प्रयोग करते है।Chrome और Mozila Firefox browser में निरंतर होते updates के कारण Internet Explorer धीरे धीरे कही खो सा गया था,और दौड़ में बहुत पीछे छूट गया।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें