बीते कुछ दिन पहले भारतीय सरकार ने PUBG को भारत में Ban कर दिया था,इसको ध्यान में रखते हुए PUBG Corporation ने फैसला लिया की Tencent company से वह सारे अधिकार वापस ले लेगी ताकि भारत में PUBG को वापस लाया जा सके।
भारत सरकार ने PUBG के साथ साथ 117 एप्लीकेशन को भारत में ban जिनमे Apus Launcher Pro, AppLock, WeChat Work, Baidu आदि का ना शामिल था,सरकार ने इन एप्लीकेशन को Ban करने का कारण भारत की "संप्रभुता, अखंडता, भारत की रक्षा, और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक थे।"
भारत सरकार के इस फैसले के बाद PUBG Corporation ने घोषणा की कि अब PUBG Mobile को अब भारत में Tencent कंपनी नियंत्रित नहीं करेगी।
PUBG Corporation ,भारत में PUBG Mobile के सारे अधिकार एक South Korean कंपनी को देने जा रही है,इससे कयास लगाए जा रहे है की भारत में शायद PUBG Mobile को जल्दी ही unban कर दिया जायेगा।
PUBG Corporation ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर इस फैसले के बाद एक Official statement दिया है जिसमे उन्होंने कहा की वह भारत सरकार के इस फैसले का आदर करते है और उनके लिए खिलाड़ियों की Privacy,security और उनसे जुड़े हर प्रकार के data की सुरक्षा उनके लिये सबसे ज्यादा prior है और वह भारत सरकार के साथ हर सम्भव प्रयास करेंगे जिससे दुबारा खिलाडी एक बार और battelground में उतर सके।
Official Statement पढ़ने के लिए click करें।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें