अगर आपने Google chrome का प्रयोग करा है तो आपने कभी न कभी क्रोम में कुछ चेंज करने की सोची होगी चाहे वह theme हो या उसमे कुछ software जिसे extension बोला जाता है ऐड करने की सोची होगी तो इसके लिए आपको Google Chrome Web Store पर जाना होगा। चलिए जानते है की आखिर ये Google Chrome Web Store क्या है?
Google Chrome Web Store क्या है?
Google Chrome Web Store जिसे Chrome Web Store भी कहते है ,Google का एक online store है जिसे 2010 में Google Chrome browser के लिए बनाया गया था ,और 11 फरवरी 2011 को Google क्रोम 9.0 के साथ officially launch किया गया।
2019 तक Google Chrome Web Store पर 19000 extension और Web apps को होस्ट कर चुका है । इन web apps और extension की मदद से आप क्रोम को और अच्छे से यूज़ कर पाएंगे।
आपने क्या सीखा?
आसान भाषा में कहे तो आप जैसे किसी शॉप या स्टोर में जाते है और वहां से जरूरत का सामन लेते है उसी तरह Google ने अपने क्रोम Browser के लिए एक Web store बनाया है जहाँ से आप अपने हिसाब से क्रोम browser के लिए themes,extension और web apps डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें