दोस्तों पिछली पोस्ट में मैने आपको Google Chrome Web Store के बारे में बताया था वहां आपने एक word पढ़ा होगा "extension" आपने कभी न कभी chrome में इन extensions को जरूर यूज़ किया होगा।
तो आखिर ये extension चीज़ क्या है और इसे अपने chrome में install कैसे करे ? इसी पर आज का ये आर्टिकल लिख रहा हूँ। यह जानकारी पूरी पढ़े।
Chrome Extension या Chrome Plugins क्या है?
Chrome extension या Chrome Plugins छोटे छोटे software होते है जिन्हे आप अपने chrome browser में install करके अपने मन के अनुरूप chrome ब्राउज़र को और अच्छे से प्रयोग कर सकते है।
Chrome extension आपके रोजमर्रा के chrome browsing experience को और अच्छा करता है ,इन chrome
extensions की मदद से आप chrome browser को और अच्छे से यूज़ कर पाएंगे।
Chrome Extension आपके chrome browser की कैपेबिलिटी को और बढ़ा देता है ,आप अपने हिसाब से इन extension को install या remove कर सकते है और यह extension केवल आपके chrome browser के अंदर ही install हो सकते है।
यह भी पढ़े :-Google Chrome Web Store क्या है ?
Chrome Extension या Chrome Plugins कैसे इनस्टॉल करे है ?
Chrome Extensions या Chrome Plugins को install करना बहुत ही आसान है,चलिए जानते है :-
1. सबसे पहले आपको सर्च करना है Google Chrome Webstore . सबसे पहले लिंक पर विजिट करिये।
2. यहाँ आपके सामने गूगल Chrome Web Store ओपन हो गया है यह आपको साइड में Extension का ऑप्शन देखने को मिलेगा।
3.अब आप अपने जरूरत के हिसाब से कोई भी extension चुने।
Pro Tip :-आप suggested या recomended extension भी use कर सकते है क्युकी Google उन extension को ऊपर suggestion में दिखता है जो काफी अच्छी रेटिंग और ज्यादा helpful के साथ साथ ज्यादा लोगो के द्वारा install किये जाते है।
4. अपने जरूरत के हिसाब से extension चुनने के बाद Add to Chrome पर क्लिक करे। थोड़ी ही देर में extension डाउनलोड होकर install हो जायेगा।
5. आप अगर installed extension को हटाना चाहे तो बगल में एक बटन होगा "Remove from chrome" उसपे क्लिक करे ,Extension remove हो जायेगा।
आपने क्या सीखा?
आज की इस पोस्ट के जरिये आपने सीखा की Chrome Extension या Chrome Plugins क्या है और इसे कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करते है?साथ ही साथ आपने यह भी जाना की Extension को कैसे remove करते है।
आशा करता हूँ पोस्ट अच्छी लगी होगी ,पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करे कमेंट करके जरूर अपने फीडबैक दें ताकि में ब्लॉग में और अच्छे कंटेंट शेयर कर सकू।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें