WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ? क्या आपके मन में भी यह सवाल आया ?
दोस्तों आप सभी ने WhatsApp का यूज़ जरूर किया होगा,आज WhatsApp दुनिया का सबसे यूज़ किये जाने वाली instant messaging application है।इसकी popularity का कारण इसका adfree होना है पर क्या आपको याद है जब WhatsApp भारत में आया था तो कुछ समय बाद आपको कुछ रूपए देकर इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था। तो फिर अचानक व्हाट्सप्प ने सब्सक्रिप्शन फी क्यों हटाई और न किसी विज्ञापन फ्री सेवा क्यों देने लगा ?और आखिर WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?
इन्ही सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आप ये जान पाए की आखिर WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?चलिए जानते है -
WhatsApp की शुरुवात:-
WhatsApp को Brian acton और Jan koum ने मिलकर 2009 में बनाया धीरे धीरे इसमें improvment करे और App store में publish करा। Brian acton और Jan koum WhatsApp को बनाने से पहले Yahoo में 9 साल तक साथ काम किया करते थे।
WhatsApp का पहला version एक chat या instant messaging app नहीं था इसमें user केवल Status update कर सकते थे जिन्हे उनके network के लोग ही देख सकते थे। धीरे धीरे WhatsApp के founders ने app में changes लाये और अपने नए version 2.0 में chat फीचर दिया जिससे WhatsApp की users संख्या काफी बढ़ी और बढ़कर 250,000 हो गयी। 2011 की शुरुवात में ही WhatsApp App store की top 20 app में शामिल हो गया।
WhatsApp में Ads क्यों नहीं आते?
जैसे ही WhatsApp का दूसरा Version chat feature के साथ लांच हुआ ,app के user बढ़ते गए और धीरे धीरे WhatsApp बड़ी कंपनी बनता जा रहा था और Investor उनकी कंपनी में interest दिखने लगे पर WhatsApp हमेशा इन सब से बचता रहा क्योंकि उन्हें अपने Product को ad-free रखना था और अगर वह investor से पैसे लेते और Ad दिखाते है तो यह उनके नैतिक मूल्यों को धोखा देना है।
2012 में WhatsApp अपने official blog में एक पोस्ट डाली जिसका टाइटल था “Why we don’t sell ads” उसमे उन्होंने बताया की वह अपने platform को ad-free क्यों रखना चाहते है और उन्हें Ad-Based monetisation क्यों नहीं पसंद।
उन्होंने ब्लॉग में लिखा -
जो भी कंपनी ads sell करती है उसके पीछे एक पूरी इंजीनियर की टीम होती है जो दिन रात मेहनत करके data mining के जरिये आपका निजी Data निकालकर अपने server में अपडेट करते है और कुछ समान लेने से लेकर उसके डिलीवर होने तक का सब डाटा उनके पास होता है। जहाँ भी Ad दिखाए जाते है वहां user केवल user नहीं बल्कि एक product है।
WhatsApp में हमारे सभी engineers दिन रात मेहनत करते है ताकि Whatsapp के bugs हटे ,नए feature डाले जाए,User की हर छोटी बड़ी समस्या दूर हो जिससे WhatsApp को एक आसान,किफायती और user friendly बनाया जा सके।
Facebook द्वारा WhatsApp को खरीदा जाना :-
WhatsApp के owner Users को हमेशा पैसो से ऊपर रखते थे इसी popularity और user के ज्यादा engagement के कारण Facebook ने 19 फरवरी 2014 को $19 बिलियन में ख़रीदा।उस समय व्हाट्सप्प के हर महीने 450 मिलियन active users थे।
Facebook द्वारा ख़रीदे जाने के बाद भी WhatsApp स्वतंत्र रूप से काम करता रहा और विज्ञापनो को WhatsApp से दूर ही रखा।
तो आखिर WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?
बिना विज्ञापन और किसी भी subscription fee न लेते हुए भी WhatsApp का Revenue काफी ज्यादा है तो WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?
Whatsapp के पैसा कमाने के दो source है:-
1. WhatsApp for Business API
2. WhatsApp Ads
1. WhatsApp for Business API:-
WhatsApp Business app normal WhatsApp से अलग है इस app का use वो Business कंपनी करती है जो WhatsApp के जरिये customers से जुड़ना और उन्हें services देना चाहते है।
WhatsApp Business एक फ्री app है पर इसमें जो Business API की services उनके लिए WhatsApp पैसे लेता है।
WhatsApp की Business API के launch के एक महीने बाद ही बड़ी कंपनी जैसे :-Netflix,Uber और अन्य 100 बड़ी companies ने इस API को अपने services देने के लिए test करा।
WhatsApp अपने platform पर registered business कम्पनियो से slow reply के फीचर के लिए चार्ज करता है जिससे users Business companies से सर्विस रिप्लाई में तेजी के लिए यानि quick reply मिलने के लिए इन companies की prime membership लें।
इससे Business कम्पनीज ग्राहकों को WhatsApp द्वारा उनकी services लेने के लिए प्रोत्साहित करते है जिससे उनके business को ज्यादा फायदा हो।
2. WhatsApp Ads:-
WhatsApp अपनी Business API के अलावा WhatsApp Ads से भी पैसे कमाता है।यह Ads WhatsApp App में show नहीं होते न ही Facebook पर दिखते,पर ये Ads user को Facebook से WhatsApp पर Redirect करते है।
WhatsApp Ads उन तरीको में से एक है जिनके जरिये फेसबुक अपने revenue को WhatsApp के जरिये बढाता है।
WhatsApp भविष्य में पैसे कैसे कमाएगी ?
आपने अभी तक जाना कि WhatsApp अभी किस तरह से पैसे कमाता है ,तो अब हम बात करेंगे कि आने वाले समय में WhatsApp किन तरीको से पैसा कमाने का सोच रहा है।
WhatsApp अपने में Status Section में Ads दिखा कर और Payment Feature को जोड कर पैसे कमाने का विचार कर रहा है।
अभी WhatsApp का Payment feature पूरी तरह से लांच नहीं किया गया है और इसका अभी परीक्षण चल रहा है 2020 के अंत तक शायद यह feature सभी WhatsApp User के फ़ोन में देखने मिले।
WhatsApp ने अब तक कितना पैसा कमाया ?
WhatsApp ने अब तक कितना पैसा कमाया ?आपके मन में भी यह सवाल आया होगा इस आर्टिकल को पढ़ते हुए तो इसका जवाब यह है कि WhatsApp का revenue किसी को भी नहीं पता क्योंकि WhatsApp की parent company Facebook ने कभी भी Revenue को लोगो के सामने नहीं लाया।
जनवरी 2016 में Forbes ने अंदाज़ा लगाया था कि 2020 तक WhatsApp का एक User से revenue करीब $4 होगा,जिससे Facebook को करीब $5 का revenue हो सकता है।
नवंबर 2017 में Forbes ने WhatsApp के revenue को $5 बिलियन से $12 बिलियन के बीच बताया जिसका मतलब एक user से लगभग $4 से $12 revenue generate हुआ।
आपने क्या जाना:-
आज अपने इस आर्टिकल से जाना कि WhatsApp की शुरुवात कैसे हुई ,WhatsApp पैसे कमाता है ?और आने वाले समय में WhatsApp किस तरह पैसे कमाएगी? और अंत में आपने जाना की WhatsApp ने अब तक कितना revenue करा है ?
आशा करता हूँ आपने इस आर्टिकल से कुछ नया सीखा है और अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा है तो शेयर करे और अपने बहुमूल्य कमैंट्स जरूर दें ताकि आने वाले आर्टिकल में सुधार ला सकू।
0 Comments
एक टिप्पणी भेजें