शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2020

Indian Army ने बनाया स्वदेशी सुरक्षित मेसेजिंग एप्लीकेशन "SAI"

आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में अब भारतीय सेना भी हो गयी है। भारतीय सेना ने हालही में अपना एक मेसेजिंग एप्लीकेशन लांच करा है,जिसका नाम SAI रखा गया है।चलिए जानते है भारतीय सेना द्वारा बनाये एप्लीकेशन के बारे में-

क्या है SAI Messeging App:-

SAI को भारतीय सेना के सैनिको के प्रयोग के लिए बनाया गया है जिसके जरिये भारतीय सैनिक सुरक्षित रूप से एक दूसरे से communicate कर पाए। 

SAI का पूरा नाम है Secure Application For Internet .इस application का प्रारूप अन्य मेसेजिंग एप्लीकेशन जैसे WhatsApp,Telegram,SAMWAD,GIMS की तरह ही है क्योंकि SAI में भी end-to-end encryption की सुविधा दी गयी है,जिससे secure voice,text और video calling करने की सुविधा होती है।

SAI-Secure application for internet

इस एप्लीकेशन की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को दी,रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा की 

"यह एप्लीकेशन भारतीय सेना द्वारा विकसित किया गया है यह पहले से मौजूद कमर्शियल एप्लीकेशन WhatsApp,Telegram,SAMWAD और GIMS जैसा ही है,यह एप्लीकेशन भी end-end -encryption protocol पर काम करता है। SAI in-house servers और coding के साथ सभी security fetures में अन्य applications से बेहतर है,इन features को जरूरत के मुताबिक बदला  भी जा सकता है। 

यह भी पढ़े:-OTT Platform क्या है?

रक्षा मंत्रालय ने इस एप्लीकेशन बारे में आगे कहा कि 

SAI का प्रयोग सेना द्वारा किया जाएगा ताकि सेना सुरक्षित मेसेजिंग का प्रयोग कर सके। 

SAI की कार्यक्षमताओं की  समिक्षा करने बाद रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने  इस एप्लीकेशन के डेवेलोपमेंट में अहम भूमिका निभाने  वाले कर्नल साई शंकर जी  के कौशल की काफी सराहना की।

कितना सुरक्षित है SAI:-

SAI को  CERT-In और सेना के Cyber Group द्वारा सभी मापदंडो पर परखा गया है।इन सभी मापदंडो की समिक्षा के बाद एप्लीकेशन को Secure messeging के लिए बेहतर पाया गया। 

कब तक आएगा SAI Application:-  

अभी application की Intellectual Property Rights (IPR) की फाइलिंग,NIC पर इंफ्रास्ट्रक्चर होस्टिंग की प्रक्रिया जारी है,इसके साथ ही SAI के iOS version पर काम चल रहा है। जल्द ही इन प्रक्रियाओ के बाद SAI को officialy लांच किया जायेगा। 

आपने यहाँ तक आर्टिकल पढा उसके लिए धन्यवाद।इस पोस्ट में आपने जाना की भारतीय सेना ने  स्वदेशी चैट एप्लीकेशन SAI को लॉन्च किया।  इस पोस्ट में आपने जाना की SAI  कैसे सुरक्षित है। 

आशा है आपको आर्टिकल पसंद आया,अगर अच्छा लगे तो शेयर करे और अपने बहुमूल्य सुझाव कमेंट के माध्यम से जरूर दे।

0 Comments

एक टिप्पणी भेजें