मंगलवार, 27 अक्तूबर 2020

Instagram के 5 नए इंट्रेस्टिंग फीचर्स 2020

Instagram और messenger app के लिए एक बड़ा update roll out किया गया है जिससे users को काफी आसानी होगी और उनके लिए messeging experience काफी अच्छा हो जायेगा।

 Facebook ने इसका announcement काफी समय पहले कर दिया था और उनकी टीम इस अपडेट के लिए काफी समय से काम भी कर रही थी,धीरे धीरे सभी users को यह update मिल जायेगा। 

चलिए बात करते है उन सभी नए features की जो इस अपडेट में दिए गए है। 


क्या है नये अपडेट में खास :-

1. Cross Platform  Messeging :-

Instagram और Messenger को इस अपडेट के तहत एक कर दिया गया है ,इसे cross platform messeging कहा जाता है। इसका मतलब अब आप Instagram से Messenger और Messenger से Instagram में message आसानी से भेज पाएंगे पर इनके inbox को एक नहीं बल्कि अलग अलग ही रखा जायेगा। 

आप जब app update करने के बाद अपना Instagram account open करके Message option में जायेगे तो आपको इसे enable करने का option देखने मिलेगा आप के ऊपर निर्भर करता है की आप इसे active करना चाहते है या नहीं। 

अगर आप cross platform messeging को इनेबल करेंगे तो Instagram का  Message icon  Messenger icon में बदल जायेगा।

instagram new updates


2. Chat Colors/Theme:-

इस Update के बाद आप किसी भी Chat के लिए Theme चुन पाएंगे। Theme चुनने के लिए बस आपको कोई भी chat open करनी है,वहां Username के बगल में i button पर click करने के बाद आपके सामने कई options खुलेंगे जिनमे से एक Theme का भी होगा। 

आप अपने हिसाब से Chat Colors या Theme चुने और उसे apply कर दें। 

3. Reply Option :-

आपने WhatsApp और Facebook messenger में reply option का जरूर प्रयोग किया होगा,इस option का use आप किसी एक message को सेलेक्ट करके उस पर reply करने के लिए किया जाता है।

अब यही feature Instagram पर भी देखने को मिलेगा,इसके बाद आप इसे groups या कोई particular chat के message के reply में भी Use कर पाएंगे। 

4.Message Forwarding:-

WhatsApp और Facebook Messenger की ही तरह अब आप कोई भी message एक बार में केवल 5 User या groups को भेज पाएंगे।

5.Message Controls:-

इस feature में आपको कई Privacy feature देखने को मिलेंगे,उदाहरण के लिए आप चुन सकते है कि आपको messages आये तो वो Message Request में जाये या नहीं। 

आप यह भी चुन सकते है की कौनसे users आपको किसी भी group  में add करेंगे,आप चाहे तो इसे followers कर सकते है जिसका मतलब आपके followers list में जो है वही आपको Groups में add कर सकते है,

आप इसमें Everyone On Instagram  भी choose कर सकते है जिससे कोई भी Instagram User आपको किसी भी group में add कर पायेगा। 

क्या नहीं बदलेगा:-

अभी मैंने आपको बताया की क्या क्या नए बदलाव इस अपडेट के बाद देखने को मिलेंगे चलिए अब थोड़ा यह जाने की इस बड़े update के बाद क्या चीज़े पहले जैसे रहेंगी। 

Facebook के मुताबिक इन Updates के बाद भी स्टोरी और पोस्ट कौन देखेगा इसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा,स्टोरी और पोस्ट फीचर पहले की तरह ही काम करेंगे। 

Facebook Messenger और Instagram Inbox में मौजूद messages अलग अलग रहेंगे यानि Instagram के Message Facebook Messenger और Facebook Messenger के message  Instagram में नहीं देखे जा सकेंगे।
इनके Inbox को merge नहीं किया जायेगा। 

और अंत में:-

यहाँ तक आपने आर्टिकल पढ़ा उसके लिए धन्यवाद,आज इस आर्टिकल में मैंने आपको Instagram में हुए नए updates की बात करी,आने वाले समय में इसी तरह के topic और भी अन्य अभी तरह के टॉपिक पर आर्टिकल लाता रहुगा। 

आप से अनुरोध है की ब्लॉग को फॉलो जरूर करे और  अपने सुझाव जरूर दीजिये ताकि उत्साह मिलता रहे। 

धन्यवाद। 

  

0 Comments

एक टिप्पणी भेजें