शुक्रवार, 23 अक्तूबर 2020

WhatsApp: अब करे किसी भी चैट को म्यूट हमेशा के लिए जाने नए अपडेट के बारे में

आप अगर WhatsApp  use करते है तो यह पोस्ट आपके लिए है,अंत तक जरूर पढ़े इस आर्टिकल को 
आपको जैसा की पता ही है WhatsApp  कितना बड़ा प्लेटफार्म है,कंपनी कुछ समय बाद नए नए अपडेट ला कर WhatsApp  को user friendly और bugs को दूर करने के साथ-साथ नए feature देता रहता है। आज इसी एक अपडेट की चर्चा करुँगा। 

WhatsApp new Update 2020

क्या है WhatsApp का  Chat Mute feature:- 

आप जब WhatsApp में किसी व्यक्ति से चैट कर रहे होते है तो आपको नए मैसेज का notification आती है,या आप अगर WhatsApp से बाहर है तो यह Chat notifiction आपको नए message की सुचना देता है। 
चलिए यह तो आम बात है 

अगर आपको किसी particular number के लिए chat notification बंद करने हो तो WhatsApp आपको यह feature देता है  जिससे आप उस number से जुड़े notification को कुछ समय के लिए mute कर सकते है। 

इस feature से उस number के chat/message  notification आपको आपके द्वारा तय समय तक नहीं आएंगे।इस feature का प्रयोग अक्सर लोग groups के message notification के लिए करते है ताकि उन्हें बार बार notification चेक न पड़े। 


इस feature से आप chat notification को कुछ समय अवधि जैसे:-8 घंटे, एक हफ्ते या एक साल तक के लिए म्यूट कर सकते थे। इस feature में आप चाहे तो उस number या group के messages के notification को show करवा सकते थे वो भी बिना किसी notification sound के। 

इसी feature में WhatsApp ने बदलाव किया है,चलिए जानते है-

क्या है नया WhatsApp अपडेट:-

अब इस Chat mute feature को WhatsApp ने update करा है, अब आप Chat notifications को पहले की तरह ही 8 घंटे, एक हफ्ते के साथ साथ हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। 

इसमें पुराना एक साल वाला म्यूट time हटा कर Always  कर दिया है। इससे आपको उस Chat से जुड़े कभी भी notification देखने नहीं मिलेंगे। हालाँकि मैसेज आएंगे पर आपको उस नंबर या group के message notification नहीं देखने मिलेंगे। 

कैसे यूज़ करे इस Feature को:-

अगर आप इस feature को use  करना चाहते है तो यह steps follow कीजिये :-

1.जिस number या group के notification आप म्यूट करना चाहते है उस number/group की chat open  करें। 
2. Side में तीन डॉट्स बटन पर click करके Mute Notification पर click करें। 
3. वहाँ आपके सामने Time देखने को मिलेगा,आप अपने हिसाब से time चुनकर Ok पर click करें।

आप नीचे दी गयी वीडियो में इससे जुड़े steps बताये है वीडियो देख कर भी आप इन steps को फॉलो कर सकते है। 


 

0 Comments

एक टिप्पणी भेजें