रविवार, 1 नवंबर 2020

WhatsApp जल्द लेकर आ रहा है "Disappearing Messages Feature"

WhatsApp ने हालही में WhatsApp में आने वाले नए Features के बारे में जानकारी दी है,चलिए जानते है वो features क्या होंगे?

Disappearing Messages:-

WhatsApp ने अभी यह feature लांच तो नहीं किया है पर जल्दी ही यह Feature सभी operating system (ios,android ,web version) में मिलने लगेगा।

Disappering Message Feature को आपको enable करना होगा इसके बाद आप जो भी message किसी particular number या group में भेजेंगे वो एक निश्चित समय पर अपने आप delete हो जायेगे।इस feature को आपको खुद से enable या disable करना पड़ेगा,यानि आप चाहे तो इस feature को use करे या नहीं।
"Disappearing Messages Feature"


Disappering Message Feature जिसे पहले Expiring message का नाम दिया गया था,इसके बारे में Wabetainfo ने अपने एक आर्टिकल में जानकारी दी थी। इस feature में user अपने हिसाब से message के expire होने का time decide कर सकता था। 

इस Feature में बदलाव करके WhatsApp ने message disappering time को 7 दिन कर दिया,अब user Whatsapp message को disappering message तो कर सकता है पर ये message 7 दिन बाद ही disappear यानि गायब होंगे। User इस 7 दिन के time period को चेंज नहीं कर सकता।    

इस Feature से जुड़े सामन्य Question  यानि FAQ आप WhatsApp की Official website पर पढ़ सकते है:- 



2 टिप्‍पणियां


EmoticonEmoticon